Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को शाहिद बलविंदर सिंह के घर कानाचक पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शाहिद बलविंदर सिंह चिब के घर हीरानगर के कानाचक पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवारजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शाहिद बलविंदर सिंह के सुपुत्र को गले लगाया और इस मुश्किल घड़ी में सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों के परिवारों से मुलाकात की। शहीद बलविंदर सिंह चिब, शहीद जसवंत सिंह, शहीद जगबीर सिंह और शहीद तारिक अहमद के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। यह कृतज्ञ राष्ट्र उनके अदम्य साहस और वीरता को सलाम करता है। हम इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े हैं। मैं आश्वासन देता हूँ कि सरकार हमारे शहीदों के परिवारों को हरसंभव सहायता और सहयोग देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया