अमेठी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा दोनों संप्रदायों का का त्यौहार।
अमेठी, 31 मार्च (हि.स.)। आज एक तरफ जहां हिंदुओं के चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है और सभी देवी मंदिर एवं शक्तिपीठों पर भक्तों की सुबह से भारी फिर लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम संप्रदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर जिले के हर छोटी बड़ी मस्जिद
एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां देते हुए


बड़ी संख्या में एकत्रित नवाजी


ईदगाह में नमाज अदा करते लोग


कालिकन मंदिर में भक्तों की लगी भारी भीड़ की फोटो


अमेठी, 31 मार्च (हि.स.)। आज एक तरफ जहां हिंदुओं के चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है और सभी देवी मंदिर एवं शक्तिपीठों पर भक्तों की सुबह से भारी फिर लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम संप्रदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर जिले के हर छोटी बड़ी मस्जिदों एवं ईदगाहों में सुबह 8 बजे ईद उल फितर की नमाज अता की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां प्रेषित किया।

सोमवार को चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जिले के सुप्रसिद्ध पौराणिक शक्तिपीठ मां कालिका के धाम कालिकन, दुर्गंन भवानी धाम, देवीपाटन, शमसेरियन भवानी धाम, अहोरवा भवानी धाम शाहिद सभी शक्तिपीठ एवं देवी मंदिरों में सुबह से ही माता रानी के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ब्रह्म मुहूर्त से ही लोग देवी मंदिरों में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज मुस्लिम संप्रदाय के एक माह तक चलने वाले रमजान के उपरांत ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 8 जिले के विभिन्न छोटी-बड़ी मस्जिदों एवं ईदगाहों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा करते हुए देश में अमन चैन और सुख शांति की दुआ मांगी तथा आपस में एक दूसरे के गले मिलते हुए ईद की बधाइयां दी।

जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि क्योंकि दोनों संप्रदायों का त्यौहार एक साथ पड़ा है। इसलिए कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। जगदीशपुर एवं जायस जैसे अति संवेदनशील स्थान पर मेरे द्वारा स्वयं पहुंचकर कानून व्यवस्था को देखा और परखा गया। दोनों संप्रदाय के लोग अपना अपना त्योहार हंसी-खुशी संपन्न करने के लिए तत्पर दिखे। प्रत्येक संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरा की मदद से भी निगरानी की जा रही है । जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज संपन्न हुई है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद और नवरात्र दोनों को मना रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी