आतंकवादी हमले सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकते- सत शर्मा
जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए और विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा पार्टी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ खौर ब्लॉक के मट्टू गांव में शहीद जंगबीर सिंह चौधरी के घर पहुंचे और शोक स
आतंकवादी हमले सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकते- सत शर्मा


जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए और विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा पार्टी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ खौर ब्लॉक के मट्टू गांव में शहीद जंगबीर सिंह चौधरी के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

सत शर्मा सीए ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जंगबीर सिंह चौधरी की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की और उन्हें माटी का बहादुर बेटा बताया। उन्होंने कहा कि बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए ऐसे बलिदान सुरक्षा बलों का मनोबल नहीं गिरा सकते जो राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं। उन्होंने इस कठिन समय में शहीद के परिवार के प्रति भाजपा के अटूट समर्थन को दोहराया और इस बात पर जोर दिया कि पार्टी उनके दुख और पीड़ा में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने एक बहादुर सैनिक के खोने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने पुष्टि की कि वह स्वयं, केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश दोनों में भाजपा का पूरा नेतृत्व जंगबीर सिंह चौधरी की शहादत को सलाम करता है। अपनी यात्रा के दौरान सुनील शर्मा ने परिवार को आश्वासन दिया कि वह शहीद के दो बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपराज्यपाल के समक्ष व्यक्तिगत रूप से मामला उठाएंगे ताकि उनके पिता की राष्ट्र के प्रति सेवा के लिए श्रद्धांजलि के रूप में उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह