Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 31 मार्च (हि.स.)।बिहार में नवादा जिला मुख्यालय के बुधौल स्थित वृहद आश्रय गृह (शेल्टर होम) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका की लाश सोमवार को पंखे से लटकी मिली। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सिवान से उनके पति तथा परिजनों के आने के इंतजार कर रही है। हालांकि प्रियंका उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जाती है । मृतक के परिवार के पहुंचने के बाद उनसे भी कई राज खुल सकते हैं ।मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही मामले की भनक लगी तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना के बारे में पता कर रही हैं।
इसके बाद अधिकारियों के वृहद आश्रय गृह में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
एसडीपीओ हुलास कुमार और एसडीओ अखिलेश कुमार पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने सुसाइड की वजह के बारे में कोई बयान साझा नहीं किया है।
घटना का कारण प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है।हालांकि, किसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इसका खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारी इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। परिजनों के नवादा पहुंचाने तथा जांच में छुट्टी अधिकारियों के गहन प्रयास से ही सच्चाई सामने लाया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन