Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रांझी थाना अंतर्गत मंडला से आए कुछ ग्रामीणों के धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदूवादी संगठन थाने पहुंचे। जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ का आरोप था कि भोले भाले ग्रामीणों को धर्मांतरण के उद्देश्य से जबलपुर लाया गया था। पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
विश्व हिंदू परिषद के अनुसार साेमवार काे जानकारी मिली थी कि मंडला के महाराजपुर से एक बस में करीब 40-50 लोगों को बस में भरकर भंवरताल गार्डन के समीप स्थित चर्च लाया गया है, जहां उनका धर्मांतरण कराया जाना है। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भंवरताल पहुंचे। जिन्हें आता देखकर मंडला से आदिवासियों को वापस बस में बैठा कर वहां से रवाना कर दिया गया। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक