Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। शिमला जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चिट्टे की सप्लाई करने वाले एक बड़े सरगना को गिरफ्तार किया है जो पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। शिमला पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क के तार पाकिस्तान में सक्रिय तस्करों से जुड़े हो सकते हैं। शिमला पुलिस आरोपी सरगना को गिरफ्तार कर शिमला ला रही है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले 17 दिन पूर्व शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में नशे की खेप के साथ पंजाब के तीन तस्करों को पकड़ा गया था। रिमांड पर पूछताछ के दौरान उन्होंने पंजाब के तरनतारण जिले के सिंदवा निवासी भुट्टा सिंह का नाम लिया था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता के बाद शिमला पुलिस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।
इसी महीने जुब्बल में 252 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे पंजाब के तीन तस्कर
पुलिस थाना जुब्बल की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 13 मार्च को हाटकोटी-रोहड़ू मार्ग पर परहाट पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका था। तलाशी लेने पर कार से 252 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज कुमार (38), जगदीश (32) और जतिंदर (32) शामिल हैं, जो सभी पंजाब के फिरोजपुर जिले के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह नशे की खेप रोहड़ू निवासी कपिल राजटा को सप्लाई करने जा रहे थे। इस दौरान कपिल राजटा लगातार एक आरोपी के मोबाइल पर संपर्क कर रहा था। पुलिस ने इस कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है।
कपिल राजटा से बरामद हुए लाखों रुपये और तस्करी से जुड़े सामान
जुब्बल पुलिस ने जब इस मामले की कड़ियां जोड़ीं तो पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट की धारा 41(2) के तहत कपिल राजटा को हिरासत में लिया गया और उसके ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को कपिल के पास से 4.5 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और फॉइल पेपर बरामद हुआ।
कपिल राजटा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चिट्टा तस्करी नेटवर्क की तह तक जाने का फैसला किया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वे चिट्टे की खेप पंजाब के तरनतारण जिले के सिंदवा से लाते थे, जहां यह धंधा एक बड़े तस्कर के नियंत्रण में था।
तरनतारण से पकड़ा गया सरगना भुट्टा सिंह
गिरफ्तार तस्करों के खुलासे के आधार पर पुलिस ने पंजाब के तरनतारण जिले में दबिश देकर सिंदवा निवासी भुट्टा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को संदेह है कि भुट्टा सिंह पाकिस्तान के तस्करों से भी जुड़ा हो सकता है और वह पंजाब के बॉर्डर एरिया से नशे की तस्करी कर हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों तक सप्लाई करता था।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि भुट्टा सिंह चिट्टा तस्करी का बड़ा सरगना है। उसे शिमला लाया जा रहा है, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जिससे नशे की तस्करी के पूरे नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी।
नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
शिमला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है और तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नशे की तस्करी के हर लिंक की पड़ताल कर रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा