वर्क फ्रॉम होम के नाम पर साइबर धोखाधड़ी में हरियाणा से एक गिरफ्तार
पौड़ी गढ़वाल, 31 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और इनामी सदस्य को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पीड़ित को वर्क फ्रॉम होम में बोनस का लाभ देने का लालच देकर 3 लाख 7 हजार की साइबर धोखाधड़ी की थी। वरिष
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के इनामी सदस्य को  पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार


पौड़ी गढ़वाल, 31 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और इनामी सदस्य को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पीड़ित को वर्क फ्रॉम होम में बोनस का लाभ देने का लालच देकर 3 लाख 7 हजार की साइबर धोखाधड़ी की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 17 नंवबर 2024 को श्रीनगर के गोला बाजार निवासी समीर कालड़ा ने कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।

शिकायती पत्र में उन्होंने कहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें वर्क फ्रॉम होम करने के लिए बोनस प्रोफिट दिये जाने का लालच देकर वादी से कुल 3 लाख 7 हजार 539 रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गयी। शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग में प्रकाश में आए एक व्यक्ति राजन, निवासी- भिवानी हरियाणा की संलिप्तता पाई गई। जिस पर उसको नोटिस तामील कर विवेचनात्मक कार्यवाही व बयान के लिए बुलाया गया लेकिन अभियुक्त राजन विवेचनात्मक कार्यवाही में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा था बल्कि पुलिस को गुमराह कर लगातार फरार चल रहा था। आराेपित ठिकाने पर पुलिस ने दबिश भी दी गई लेकिन आराेपित पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए उस पर ईनाम भी घोषित किया गया। गठित पुलिस टीम ने फरार राजन की कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस लाइन के पास भिवानी, हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह