मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद
उदयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईदुलफितर मनाई। सुबह विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज का दौर रहा तो उसके बाद कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूमों की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी गई। इस
मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद


उदयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईदुलफितर मनाई। सुबह विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज का दौर रहा तो उसके बाद कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूमों की मगफिरत के लिए फातिहा पढ़ी गई। इसके बाद परिवार-रिश्तेदारों में ईद की बधाइयों का दौर चला। शाम तक एक-दूसरे को सिवइयों की खीर की मान-मनुहार का माहौल रहा।

रविवार शाम चांद नजर आने के साथ ही सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। उदयपुर की प्रमुख मानी जाने वाली पलटन मस्जिद समेत 43 मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई।

मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज आयोजित हुई, जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने देश की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद समाज के सदस्यों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं। शहर के आयड़, धोलीबावड़ी, खांजीपीर, सविना बरकत कॉलोनी और गांधीनगर में मेले जैसा माहौल रहा।

ईद पर बड़े-बुजुर्गों ने छोटों को ईदी भी बांटी। बच्चों को ईदी मिलने से उनकी खुशी देखते ही बनी। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए, खासकर सेवइयों का आनंद लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता