Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ईटानगर, 31 मार्च (हि.स.)। चीन और म्यांमार की सीमा से लगे पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले और आसपास के इलाकों में सोमवार को अपराह्न 2 बजकर 38 मिनट पर हल्का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत होने या अन्य क्षति की कोई खबर नहीं है।
भारतीय सिस्मोलॉजी विज्ञान केंद्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सोमवार को 2.38 बजे आए भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 28.88 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर स्थित था।
पड़ोसी देश म्यांमार में पिछले दिनों आए दो शक्तिशाली भूकंप के बाद से पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय