मुख्यमंत्री ने नायब सैनी ने किया महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे का दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे हवाई अड्डे का लोकार्पण हिसार, 31 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित हिसार दौरे की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन हिसार
हिसार एयरपोर्ट का दौरा करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे हवाई अड्डे का लोकार्पण हिसार, 31 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित हिसार दौरे की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे का दौरा किया और वहां चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हवाई अड्डे की परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों को चालू कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी, साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को 14 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर अग्रिम तैयारियां करने के लिए कहा।हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या सहित विभिन्न राज्यों के लिए यात्री सेवाएं आरंभ करने की योजना फलीभूत होने जा रही है। गत शुक्रवार को ही महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर एलायंस एयर के यात्री विमान की सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग करवाई गई जो बेहद सफल रही थी। एलायंस एयर के जिस विमान से ट्रायल लैडिंग करवाई गई है, वह 72 सीटर एटीआर-72600 विमान है। इस ट्रायल लैंडिंग के उपरांत हिसार से अयोध्या व अन्य स्थलों के लिए नियमित यात्री-विमानों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाणा, विधायक रणधीर पनिहार भी साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर