भारत में तीन और अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश टूर्नामेंट के लिए हुआ समझौता
मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। भारत में स्क्वैश खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) ने एक ऐतिहासिक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत अगले तीन वर्षों में देश में तीन
भारत में तीन और अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश टूर्नामेंट की घोषणा


मुंबई, 31 मार्च (हि.स.)। भारत में स्क्वैश खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) ने एक ऐतिहासिक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत अगले तीन वर्षों में देश में तीन पीएसए स्क्वैश कॉपर टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

एसआरएफआई के संरक्षक एन. रामचंद्रन और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक व निदेशक पार्थ जिंदल ने सोमवार को इस नई साझेदारी की घोषणा की। हाल ही में संपन्न जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन ने भारतीय स्क्वैश को एक नई दिशा दी है। मुंबई में आयोजित इस टूर्नामेंट में अनाथ सिंह ने महिला वर्ग का खिताब जीता। इस मौके पर बताया गया कि नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई इन तीन शहरों में अगले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्क्वैश टूर्नामेंट होंगे। इसके अलावा विश्व स्तरीय हाई-परफॉर्मेंस कोच भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा मौका मिलेगा। भारत के छह खिलाड़ी पहले ही विश्व रैंकिंग के टॉप-100 में शामिल हैं, और यह पहल 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम है।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के संस्थापक पार्थ जिंदल ने कहा, हम भारतीय स्क्वैश को मजबूती देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य विश्व स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित कर खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का अवसर देना है।

एसआरएफआई के संरक्षक एन रामचंद्रन ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ यह साझेदारी भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने के करीब लाने का प्रयास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय