स्काउट गाइड एक विचारधारा है, जो बच्चों में समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है : आचार्य देवव्रत
-गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ द्वारा वर्ष 2023-24 के 1568 बच्चों और वर्ष 2024-25 के 1611 बच्चों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य पुरस्कार प्रदान किए। गांधीनगर, 31 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात राज्य भारत स्काउट एंड गाइड क
स्काउट एंड गाइड के कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत


-गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ द्वारा वर्ष 2023-24 के 1568 बच्चों और वर्ष 2024-25 के 1611 बच्चों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य पुरस्कार प्रदान किए।

गांधीनगर, 31 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सभी बच्चों से अनुरोध किया है कि वे अपने जन्मदिन पर या अपने माता-पिता की विवाह वर्षगांठ पर कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें। उन्होंने बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और कहा कि यदि आप लगाए गए वृक्ष की तीन वर्षों तक देखभाल करेंगे, तो वह वृक्ष पूरी जिंदगी आपकी देखभाल करेगा।

गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ द्वारा वर्ष 2023-24 के 1568 बच्चों और वर्ष 2024-25 के 1611 बच्चों को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य पुरस्कार प्रदान किए। गांधीनगर स्थित राजभवन में महर्षि दयानंद सभामंडप में आयोजित भव्य समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष नितिनभाई पटेल भी उपस्थित रहे।

गुजरात के 31 जिलों में से 25 जिलों में स्काउट गाइड की गतिविधियां अधिक सक्रिय रूप से संचालित हो रही हैं। गुजरात में स्काउट गाइड संघ ने अपने 65वें वर्ष में प्रवेश किया है। विभिन्न जिलों से आए स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर्स और गाइडरों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि स्काउट गाइड एक विचारधारा है, जो बच्चों में समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है। यह संगठन शिक्षा के साथ-साथ सेवा से जोड़कर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक भी बनाता है और समाज में उनकी उपयोगिता एवं महत्व को समझाता है। आचार्य देवव्रत ने कहा कि विकास के लिए अंधी दौड़ और आधुनिकता के नाम पर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है। पहले के समय में पानी और हवा स्वच्छ थे, लेकिन अब जल और वायु प्रदूषित हो चुके हैं। प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वे अपनी दिनचर्या में अनुशासन और संयम लाएँ, ताकि वे स्वयं स्वस्थ रहें और पर्यावरण का संरक्षण कर सकें।

युवाओं को जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए, आचार्य देवव्रत ने उन्हें नशे, गलत आदतों और सोश्यल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने की सलाह दी। उन्होंने माता-पिता के मार्गदर्शन की महत्ता को रेखांकित किया और बच्चों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या या संकट में वे अपने अभिभावकों से खुलकर बात करें। उन्होंने बताया कि जो बच्चे अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करते हैं, वे जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का एक प्रेरणादायक प्रसंग साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी छोटी उम्र में ही सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था। आचार्य देवव्रत ने इस उदाहरण के माध्यम से बच्चों को सिखाया कि समाज सेवा के कार्य करने के लिए कोई उम्र की बाध्यता नहीं होती। यदि बचपन से ही व्यक्ति समाज सेवा के विचार को अपनाता है, तो वह जीवन में महानता प्राप्त कर सकता है।

अंत में, आचार्य देवव्रत ने सभी उपस्थित अधिकारियों, स्काउट्स, गाइड्स और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर सभी के सुख, समृद्धि, और स्वास्थ्य की मंगलकामना की और सभी को राष्ट्रीय सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि यदि हम सभी मिलकर प्रकृति, समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहें, तो एक सशक्त और खुशहाल भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।

गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड संघ के माध्यम से गुजरात के हजारों बेटे-बेटियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक और सज्जन व्यक्ति के रूप में तैयार किया जा रहा है। स्काउट गाइड की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य, ज्ञान, संस्कार, देशभक्ति और अन्य सद्गुणों का समावेश किया जाता है। इसके अलावा, बच्चों में स्वच्छता, पानी बचाओ, बिजली बचाओ जैसी महत्वपूर्ण बातों के प्रति भी जागरूकता विकसित की जाती है। इस तरह की गतिविधियाँ व्यक्तित्व निर्माण करती हैं और जीवन में उपयोगी साबित होती हैं।

भारत स्काउट गाइड संघ की गुजरात राज्य की मुख्य आयुक्त सविताबेन पटेल ने अपने संबोधन में गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड संघ की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। स्काउट गाइड के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर गुजरात भारत स्काउट गाइड संघ के उपाध्यक्ष दिलीपभाई चौधरी, राज्य आयुक्त (स्काउट) हसमुखभाई मोदी, राज्य आयुक्त (गाइड) अंजना बेन चौधरी, नेशनल स्काउट कमिश्नर मनीषकुमार महेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय