मगराहाट स्टेशन पर लगी आग, कई दुकानें जलकर राख
कोलकाता, 31 मार्च (हि. स.)। सियालदह दक्षिण शाखा के मगराहाट स्टेशन पर सोमवार दोपहर आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर मगराहाट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्थित एक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही दे
मगराहाट स्टेशन पर आग


कोलकाता, 31 मार्च (हि. स.)। सियालदह दक्षिण शाखा के मगराहाट स्टेशन पर सोमवार दोपहर आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर मगराहाट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्थित एक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखतेय आग तेजी से आसपास की दुकानों तक फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया था। आग किस वजह से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा