Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के शाही ईदगाह पर सोमवार सुबह सवा नौ बजे पूरी अकीदत के साथ नमाज अता की गई। सड़कों पर नमाज अता न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। मस्जिद के अंदर नमाजियों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। नमाज के दौरान शाही ईदगाह समेत सड़कों पर स्थित विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हालांकि लोगों के देरी से पहुंचने के कारण लोगों को सीढ़ियों पर नमाज अता करनी पड़ी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, कोतवाल मिथलेश मिश्रा, व्यापार मंडल व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने शाही ईदगाह पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी।
एएसपी ने बताया कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को कई सेक्टर और जोन में बांटा गया था। उन्होंने नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों का भी आभार जताया।
सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने ईद पर लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि लोग आपसी भाईचारे के साथ अपने त्योहार मनाते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव