मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में ‘सदाकाल गुजरात’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया
-मुख्यमंत्री ने विकास के रोल मॉडल गुजरात की प्रभावी विकास गाथा प्रस्तुत की गांधीनगर, 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में ‘सदाकाळ (सदाकाल) गुजरात’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुजरात केवल
भोपाल में आयोजित सदाकल गुजरात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं अन्य अतिथि


-मुख्यमंत्री ने विकास के रोल मॉडल गुजरात की प्रभावी विकास गाथा प्रस्तुत की

गांधीनगर, 31 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में ‘सदाकाळ (सदाकाल) गुजरात’ कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुजरात केवल चार अक्षरों का शब्द न रहते हुए सर्वांगीण विकास का पर्याय बन गया है।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर ग्रिड, गैस ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अग्रसर गुजरात नए युग के उभरते क्षेत्रों सेमीकंडक्टर ग्रीन ग्रोथ आदि में भी लीड लेने को पूरी तरह सज्ज है।

मुख्यमंत्री ने भोपाल में बसे 2000 से अधिक गुजराती परिवारों के समक्ष इस ‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम में राज्य के विकास की प्रभावी प्रस्तुति के साथ देश के विकास रोल मॉडल के रूप में गुजरात की प्रगति गाथा का वर्णन किया।

‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम राज्य सरकार के प्रवासी गुजराती (एनआरजी) प्रभाग द्वारा हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जाता है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अन्य राज्यों में बसे गुजरात मूल के परिवारों-लोगों का गुजरात के साथ तथा गुजरात के विकास के साथ संबंध सेतु अधिक सुदृढ़ बनाना है।

इस परंपरा में वर्ष 2025 का ‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया। 2024 में यह कार्यक्रम कर्नाटक में बेंगलुरू में आयोजित हुआ था।

भोपाल में आयोजित ‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा गुजरात के एनआरजी प्रभाग के राज्य मंत्री हर्ष संघवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा एनआरजी प्रभाग के राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस अवसर पर गुजराती फूड फेस्टिवल का भी उद्घाटन किया और गुजराती समाज के अग्रणियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात जब 1960 में पृथक राज्य बना, तब सभी के मन में प्रश्न था कि रेगिस्तान, समुद्र एवं पर्वतीय क्षेत्र वाला यह राज्य कैसे विकास करेगा। वही गुजरात आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशादर्शन में देश का ग्रोथ इंजन बना है।

उन्होंने जोड़ा कि बिजली-पानी की किल्लत, सड़क-मार्गों का अभाव जैसी विकट स्थिति थी। नरेन्द्र मोदी के शासन दायित्व संभालने पर स्थिति में बदलाव आया है। मोदी ने नर्मदा जल कच्छ तक पहुँचाया है, बिजली 24 घण्टे बिजली मिलने लगी, स्वास्थ्य सेवाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँची है। गुजरात द्वारा प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू की गई वाइब्रेंट समिट आज देश के अन्य राज्यों में शुरू हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट समिट ने गुजरात को रोजगार सृजन में अग्रसर रखने के साथ विदेशी निवेशकों को भी गुजरात में निवेश के लिए प्रेरित किया है। आज विश्व की टॉप 500 में से 100 कंपनियाँ गुजरात में हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विचार को साकार करने में ऐसे ‘सदाकाळ गुजरात’ जैसे कार्यक्रमों के उपयुक्त बनने की भूमिका देते हुए कहा कि देश के राज्य एक-दूसरे की विकास की बातों तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज का परस्पर आदान-प्रदान कर करते हैं। हम सभी को विकसित भारत के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ना है। भूपेंद्र पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि मध्य प्रदेश में बसे गुजराती परिवार मध्य प्रदेश के विकास में भी अग्रिम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी गुजराती ‘ज्यां-ज्यां वसे एक गुजराती, त्यां सदाकाळ गुजरात (जहाँ बसे एक गुजराती, वहाँ सदाकाल गुजरात) के मंत्र को साकार करते हैं। गुजराती देश में जहाँ बसते हैं, वहाँ के विकास में योगदान देकर इस मंत्र को साकार करते हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने आनंद भी व्यक्त किया।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मध्य प्रदेश के प्रथम नागरिक के रूप में ‘सदाकाळ गुजरात’ जैसे कार्यक्रम का मध्य प्रदेश में आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा कि गुजरातियों की विशेषता है कि वे जहाँ जाते हैं, वहाँ दूध में चीनी की तरह घुल जाते हैं। मध्य प्रदेश में लगभग दो लाख गुजराती रहते है, जिनका इस प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान है।

राज्यपाल ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ, सबके विकास, सबके विश्वास और सबके प्रयास का मंत्र दिया है, जिसके फलस्वरूप देश के सभी लोगों का विकास में सहयोग मिलता है। श्री मंगूभाई पटेल ने दृढ़तापूर्वक कहा कि इस मंत्र के फलस्वरूप भारत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा ही।

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुजरात को ईश्वर कृपा की भूमि बताते हुए कहा कि स्वराज का नेतृत्व करने वाले गांधीजी, अखंड भारत के शिल्पकार सरदार साहब और अब सुराज्य के प्रेरणास्रोत नरेन्द्रभाई, अमितभाई शाह; ये सभी गुजरात की धरती की ऐसी संतानें हैं, जो देश को दिशा देते रहे हैं।

उन्होंने ‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम को मध्य प्रदेश एव गुजरात को अधिक निकट लाने का समयोचित उपक्रम बताया।

गुजरात के गृह राज्य तथा एनआरजी प्रभाग के राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ‘सदाकाळ गुजरात’ कार्यक्रम के समग्र आयोजन की पृष्ठभूमि दी। उन्होंने कहा कि मातृभूमि से बाहर बसे गुजराती अपनी मातृभूमि की महक जहाँ वे बसते हैं, वहाँ फैलाते हैं। संघवी ने इसकी सराहना की और गुजराती समाज के कार्यों की प्रशंसा की। संघवी ने अन्य राज्यों में गुजराती समाजों को भव्य गुजरात के निर्माण के लिए राज्य सरकार की सहायता तथा उस राज्य के युवाओं को गुजरात दर्शन के लिए मातृभूमि प्रवास योजना का विवरण दिया।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि गुजरात में डायमंड पॉलिसिंग का कच्चा माल यानी हीरा उनके मत क्षेत्र में स्थित पन्ना से मिलता है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अखिल भारतीय गुजराती समाज-भोपाल के संजय पटेल का उनकी सेवाओं के सम्मान के रूप में स्मृतिचिह्न से सम्मान किया। गुजराती समाज के अन्य सेवाकर्मियों का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। गुजरात के एनआरजी प्रभा के सचिव हारित शुक्ला, एनर्जी फाउंडेशन के निदेशक सेठ, उप सचिव राजेन्द्र राठौड़ तथा बड़ी संख्या में गुजराती परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

----------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय