अभिषेक को साथ लेकर रिजवानुर के घर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.)। ईद की सुबह पार्क सर्कस स्थित रिजवानुर रहमान के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पहुंचे। रेड रोड पर सभी का अभिवादन करने के बाद वे पार्क सर्कस के लिए रवाना हुए। दरअसल, कंप्यूटर ग्राफिक्स शिक्षक रिजवानुर रहमान
रिजवानुर रहमान के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.)। ईद की सुबह पार्क सर्कस स्थित रिजवानुर रहमान के घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पहुंचे। रेड रोड पर सभी का अभिवादन करने के बाद वे पार्क सर्कस के लिए रवाना हुए।

दरअसल, कंप्यूटर ग्राफिक्स शिक्षक रिजवानुर रहमान जिसकी 2007 में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर तत्कालीन विपक्षी नेता ममता बनर्जी सड़कों पर उतरी थीं। इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने उद्योगपति अशोक कुमार तोदी और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश सीबीआई को दिए थे।

सूत्रों के अनुसार, हर साल की तरह ममता बनर्जी सोमवार सुबह सबसे पहले रेड रोड गईं। वहां उन्होंने नमाज के लिए एकत्र हुए लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद पार्क सर्कस के लाल मस्जिद के सामने कार से उतरकर सफ़ेद मस्जिद तक पैदल चलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पार्क सर्कस स्थित रिजवानुर रहमान के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात कर हालचाल जाना और रिजवानुर की स्मृति में निर्मित वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि रिजवानुर 21 सितंबर, 2007 को पातीपुकुर के पास रेलवे ट्रैक के पास मृत पाया गया था। इस मामले को लेकर राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मच गई थी। रिजवानुर के भाई रुकबानुर रहमान वर्तमान में चापरा से तृणमूल विधायक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा