Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 31 मार्च (हि.स.)।
बलिया में ईद की नमाज पूरे अकीदत और अमन के साथ सोमवार को सम्पन्न हो गई। मुस्लिम बन्धुओं ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान इबादतगाहों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
जिले भर में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। मुस्लिम बंधु एक दूसरे के गले लगने के साथ ही घरों में जाकर सेवईयां खा रहे हैं। वहीं, रमजान के आखिरी दिन ईद के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ कोतवाली अन्तर्गत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने बिशुनीपुर में बड़ी मस्जिद और बहेरी में ईदगाह में जाकर नमाजियों से मुलाक़ात की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से बातचीत कर त्यौहार को शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी