'अंदाज अपना-अपना' की 31 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘अंदाज अपना-अपना’ हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार और मजेदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म 4 नवंबर, 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की ज
अंदाज अपना अपना - फोटो सोर्स ऑनलाइन


राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘अंदाज अपना-अपना’ हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार और मजेदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म 4 नवंबर, 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ 31 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अंदाज अपना-अपना’ 25 अप्रैल को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ‘अंदाज अपना-अपना’ का ट्रेलर 1 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ जाएगी।

आमिर खान और सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में सिर्फ ये दो सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे दमदार कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.30 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था और आज भी इसे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। अगर आप इस क्लासिक फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। विनय कुमार सिन्हा की इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था, जबकि इसकी कहानी दिलीप शुक्ला और संतोषी ने मिलकर लिखी थी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे