Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लूट के इरादे से की गई हत्या, वारदात को अंजाम देने वालों का कालोनी में था आना जाना
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। पूरामुफ्ती थाना एवं सर्विलांस की पुलिस टीम ने एयरफोर्स अधिकारी की हत्या का खुलासा करते हुए सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल ने बताया कि लूट के इरादे से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने वालों का कालोनी में आना जाना था।
डॉ पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लालबिहारा बमरौली निवासी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी पुत्र शिवकुमार ने खिड़की से गोली मारकर फरार हो गया। जबकि वारदात में शामिल सौरभ के पिता शिवकुमार पुत्र जगरूप एवं सौरभ की मां सुनीता भी है। सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। हत्या से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त औजार पिस्तौल, हथौड़ा, बैग एवं कुछ नगदी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि सौरभ केन्द्रीय विद्यालय से आठवीं कक्षा पास करने के पढ़ाई बंद कर दिया और फर्नीचर काम करने लगा। शुरू में सौरभ भी ठेकेदार के अण्डर में एयरफोर्स के क्षेत्र काम करता था। उसके पिता शिवकुमार भी संविदा पर काम करता है और उसी कालोनी में सौरभ की मां सुनीता खाना बनाने का काम करती है और इसके साथ मेकअप का भी काम करती है। काम के दौरान सभी लोग मृत अधिकारी एस.एन.मिश्रा के घर जा चुके थे। पूछताछ के दौरान कुछ माह पूर्व हुए विवाद मामले की भी जांच जारी है। आरोपित ने बताया कि सौरभ का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम कौशाम्बी में हुई एक हत्या मामले में जेल में बंद हैं। उसके जमानत के लिए काफी पैसे की आवश्यकता थी। जिससे लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल