Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने आगरा कैंट-असारवा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड एसी, 4 स्लीपर और 8 साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
ट्रेन का ठहराव फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशनों पर होगा।
आगरा कैंट-असारवा: यह ट्रेन रात 11 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 10 मिनट रुकने के बाद 10.30 बजे असारवा के लिए प्रस्थान करेगी और शाम 4.35 बजे पहुंचेगी।
असारवा-आगरा कैंट: 2 अप्रैल से 1 जुलाई तक यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 6 बजे असारवा से रवाना होगी, रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी और 10 मिनट बाद आगरा कैंट के लिए रवाना होकर सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी।
----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता