Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 31 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा अंतर्गत अबूझमाड़ के जंगल में 27 मार्च को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा मुठभेड़ में शामिल जवानाें ने किया है। फायरिंग बंद होने पर सुरक्षाबलाें द्वारा इलाके की सर्चिंग करने पर घटना स्थल में एक एसएलआर रायफल, एसएलआर कारतूस 12, एसएलआर मैग्जीन एक, नक्सली पिट्ठू एक, वॉकी टॉकी एक, रेडियो-एक, नक्सली साहित्य छह एवं मेडिकल सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद आज 31 मार्च को सुरक्षा बल मुख्यालय वापस सुरक्षित लौटने के बाद नक्सलियाें के उक्त बरामद सामग्री काे प्रर्दशित किया है l
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर अबूझमाड़ क्षेत्र के घमंडीपारा, पदमकोट, नेलांगूर की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान घमंडीपारा के जंगल, पहाड़ में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना स्थल में खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के घायल अथवा मारे जाने की प्रबल संभावना है। उक्त घटना पर थाना कोहकामेटा में धारा 191(2),191(3), 190, 109, 61(2), बीएनएस 25 27 आर्म्स एक्ट10, 13(1), 16, 18, 20, 38(2), 39(2) का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में नक्सलियों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा एके 47, इंसास, एसएलआर सहित कुल 139 हथियार बरामद किए गए हैं l उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में नक्सली के साथ विभिन्न मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलाें के द्वारा कुल 286 हथियार बरामद किए गए थे l
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे