हिन्दू नववर्ष पर विशाल वार्षिक दंगल का आयोजन
जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। अखनूर के सुमाह में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य वार्षिक दंगल आयोजित किया गया। इस दंगल का आयोजन पीर बाबा दंगल कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें समिति के हरीश प्रधान, उपप्रधान संजय शर्मा, अध्यक्ष तिलक राज, कैशियर विनोद सहि
सुमाह में हिन्दू नववर्ष पर विशाल वार्षिक दंगल का आयोजन, ईरान के अहमद मिर्जा ने जीता सुमाह केसरी का खिताब


जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। अखनूर के सुमाह में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य वार्षिक दंगल आयोजित किया गया। इस दंगल का आयोजन पीर बाबा दंगल कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें समिति के हरीश प्रधान, उपप्रधान संजय शर्मा, अध्यक्ष तिलक राज, कैशियर विनोद सहित राकेश, केवल, शुभम, अभय, रिंकू, योगराज, रवि, बिट्टू, पूर्व सरपंच रामपाल, गणेश शर्मा और पूर्व सरपंच मनीषा शर्मा का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत थे। उनके साथ एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा, जम्मू नरवाल सब्जी मंडी के प्रधान सुरिंदर सिंह काला, युवा राजपूत सभा के प्रधान विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी, थाना प्रभारी रोहित गांधी, बराल सभा के प्रधान मंगल बराल और जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त सचिव रणवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस प्रतिष्ठित दंगल में देश-विदेश के कई नामी पहलवानों ने भाग लिया। सबसे बड़ी कुश्ती ईरान के अहमद मिर्जा और नासिक, महाराष्ट्र के शुभम के बीच हुई, जिसमें अहमद मिर्जा ने शुभम को हराकर जीत दर्ज की और 2,51,000 का इनाम जीता। 1,51,000 की दूसरी प्रमुख कुश्ती पुणे, महाराष्ट्र के सुहास गोडके और जम्मू के बिनिया के बीच हुई, जिसमें सुहास गोडके ने बिनिया को हराया। तीसरी सबसे बड़ी कुश्ती छोटा सद्दाम और महाराष्ट्र के मनीष के बीच लड़ी गई, जिसमें छोटा सद्दाम ने मनीष को पराजित किया। दंगल में कुल 50 से अधिक कुश्तियां आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने दंगल के आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति और युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने पहलवानों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों में रुचि लेकर अपने स्वास्थ्य और भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।

उन्होंने अखनूर क्षेत्र में खेल सुविधाओं को और विकसित करने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। दंगल में हजारों दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने कुश्ती प्रेमियों को रोमांच से भर दिया और क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा