पुणे में नाबालिग भतीजे की हत्या करने वाला सगा मामा गिरफ्तार
मुंबई, 30 मार्च (हि.स.)। पुणे जिले के सिंहगढ़ रोड पर नरहे इलाके में मामूली विवाद पर अपने 15 वर्षीय भतीजे की छाती में चाकू घोंपकर हत्या करने वाले हत्यारोपित मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रह
पुणे में नाबालिग भतीजे की हत्या करने वाला सगा मामा गिरफ्तार


मुंबई, 30 मार्च (हि.स.)। पुणे जिले के सिंहगढ़ रोड पर नरहे इलाके में मामूली विवाद पर अपने 15 वर्षीय भतीजे की छाती में चाकू घोंपकर हत्या करने वाले हत्यारोपित मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में मृतक भतीजे की पहचान गजानन गजकोश (15) के रुप में की गई है। गजानन शुक्रवार को पुणे के सिंहगढ़ में रहने वाले अपने मामा मेघनाथ अशोक ठकसे (41) के घर गया था । बीती रात गजानन का उसके मामा के बेटे के साथ मामूली विवाद हो गया। जिससे गुस्साए मेघनाथ ने अपने भतीजे गजानन को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसने रसोई के चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया और फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मौके पर जमा हो गए और घायल गजानन को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने गजानन को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते सिंहगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गजानन का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की माध्यम से आरोपित मेघनाथ की तलाश शुरु की और आज उसे गिरफ्तार कर लिया । सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की टीम इस घटना की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव