Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 30 मार्च (हि.स.)। बीड़ जिले के गेवराई तहसील में स्थित अर्धमसला गांव की मस्जिद में जिलेटिन विस्फोट करने वाले दो आरोपितों को रविवार को कोर्ट ने तीन अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इन दोनों को बीड़ पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद गेवराई में तनाव पूर्ण शांति व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार रविवार को तडक़े विजय गव्हाने और श्रीराम सागड़े ने अर्धमसला गांव की मस्जिद में जिलेटिन विस्फोट कर दिया था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, सिर्फ मस्जिद की फर्श और आस पास कुछ दरारें हो गई थीं। विस्फोट से पहले विजय गव्हाणे ने जिलेटिन स्टिक के साथ अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वह हाथ में जिलेटिन की छड़ें और मुंह में सिगरेट लेकर वीडियो बना रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आज सुबह ही इस मामले में विजय गव्हाने और श्रीराम सागड़े को गिरफ्तार कर लिया और दोपहर बाद इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को तीन अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से शांत रहने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव