Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वॉशिंगटन, 30 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि वह वॉशिंगटन के साथ परमाणु समझौता नहीं करता, तो उसे बमबारी या कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
एनबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा, अगर वे समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। लेकिन हो सकता है कि मैं उस पर फिर से कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगा दूं, जैसा मैंने चार साल पहले किया था।
हालांकि ईरान ने अब तक ट्रंप की धमकी को अनसुना किया है और वार्ता को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। ईरान के विदेश उपमंत्री अब्बास अराकची ने बताया कि ओमान के माध्यम से ट्रंप के पत्र का जवाब भेजा गया है, लेकिन तेहरान नए परमाणु समझौते के लिए तैयार नहीं दिख रहा।
उल्लेखनीय है कि है कि अपने पहले कार्यकाल (2017-21) में ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लिया था और ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके बाद से तेहरान ने अपनी परमाणु गतिविधियों को तेज कर दिया और उच्च स्तर पर यूरेनियम संवर्धन करने लगा।
पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि तेहरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय