तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चालक की मौत
कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला रोड पर रविवार को एक एंबुलेंस खाई में गिरकर पलट गई। घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीरज (38) दिलीप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श
एंबुलेंस में फंसे चालक को बाहर निकालते राहगीर


कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला रोड पर रविवार को एक एंबुलेंस खाई में गिरकर पलट गई। घटना में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीरज (38) दिलीप नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

एंबुलेंस चालक नीरज शिवली का रहने वाला था। दोपहर के समय वह अस्पताल जा रहा था। तभी दिलीप नगर से पहले छोटी मनोह गांव के सामने एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सात फुट गहरी खाई में जा गिरी। घटना में नीरज स्टेरिंग के बीच फंस गया।

रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर खाई में गिरी एंबुलेंस पर पड़ी तो लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सीधा कर वैन चालक नीरज को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गनीमत की बात यह रही कि जब यह हादसा हुआ तब वैन में नीरज के अलावा और कोई सवार नहीं था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप