तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने का मामलाः आरोपी दो दिन की रिमांड पर
जयपुर, 30 मार्च (हि.स.)। प्रतापनगर सेक्टर तीन में स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने के मामले में गिरफ्तार सिद्धार्थ को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। घटना के बाद से तेजाजी मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग
आरोपी दो दिन की रिमांड पर


जयपुर, 30 मार्च (हि.स.)। प्रतापनगर सेक्टर तीन में स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने के मामले में गिरफ्तार सिद्धार्थ को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। घटना के बाद से तेजाजी मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। ऐसे में एतिहात के तौर पर रविवार को भी मंदिर व उसके आस-पास पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।

सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर विनोद कुमार ने बताया कि तेजाजी मंदिर पर तोड़फोड़ की घटना के बाद से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात है। आरोपी सिद्धार्थ को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दो दिन का रिमांड मिला है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुजारी ने की अपील ना करें राजनीति

तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने पर मंदिर पुजारी ने आमजन से अपील की है इस मामले को राजनीतिक रुप ना दे। मूर्तियों की फिर से प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी।

तेजाजी मंदिर के पुजारी मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि 28-29 तारीख की रात्रि को मूर्ति को खंडित करने वाले को पुलिस ने कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में शांति बनाए रखने की जरूरत है। राजनीतिक दलों से मेरा निवेदन है कि वे लोग फालतू की राजनीति न करें। उग्र प्रभाव न फैलाएं। मुहूर्त देखकर सभी कार्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रताप नगर में तेजाजी महाराज की मूर्ति को शुक्रवार रात एक युवक ने तोड़ दिया था। मूर्ति तोड़ने के बाद घटना के विरोध में शनिवार को लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था। सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करने लगे। टायर जलाकर विरोध जताकर हाईवे को भी जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था और फिर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। जयपुर पुलिस ने पूरे मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मुकदमा मूर्ति तोड़ने का, दूसरा उपद्रव मचाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का और तीसरा मुकदमा पेट्रोल पंप को आग लगाने की कोशिश करने से जुड़ा है। मूर्ति तोड़ने वाले को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिद्धार्थ ने का राजा पार्क में कैफे था। लेकिन घाटे की वजह से वह परेशान था और तेजाजी के मंदिर में जाकर ईश्वर को कोसा और उसने गुस्से में आकर मूर्ति को तोड़ दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश