Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनभद्र, 30 मार्च (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस टीम ने इण्डियन आयल के टैंकर से जांलधर से बिहार ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 60लाख रुपये है।
एडीशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि बीती रात राबर्ट्सगंज कोतवाली को सुचना मिली कि एक इण्डियन आयल के टैंकर से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर बिहार जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने फौरन हिन्दुआरी के पास पहुंच गई व संदिग्ध टैंकर के तलाश में लग गई। रात दस बजे पुलिस टीम ने इण्डियन आयल के एक टैंकर को जांच के लिए रोका, तब चालक ने बताया कि टैंकर में गैस भरा हुआ है व इण्डेन गैस से सम्बन्धित इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी टैक्स इन्वाइस उपलब्ध कराया गया, जो काॅमर्शियल इण्डेन गैस से सम्बन्धित था जिसका इनवॉइस वैल्यू लगभग दस लाख रुपये थी। यह टैंकर इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल आफिस जालंधर से झांसी गैस सर्विस, झांसी उत्तर प्रदेश ले जाने हेतु जारी किया गया है। पुलिस टीम ने झांसी रास्ते की जगह सोनभद्र के रास्ते आने पर पूछा तो चालक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम ने जब टैंकर की जांच की तो उसमें कुल 898 पेटियों में 10776 शीशी में कुल 80006.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद मिली। इस मामले में पुलिस टीम ने वाहन चालक जगमाल सिंह पुत्र भैराराम निवासी सालूजी का तला, टोला बायटु पनजी, जिला बालोतरा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने वाहन स्वामी राजेश पुत्र बाबू लाल निवासी राय कालोनी, बरियो का वास, जिला बाड़मेर व दो मोबाइल नंबर जिससे शराब लोड करने वाला व शराब जहां पहुचाना था। दोनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी