Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-समाज में जागरण की आवश्यकता : महानगर प्रचारक सक्षम
-45 स्थानों पर हुआ आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम,20 बस्तियों में निकाला गया पथ संचलन
झांसी, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र प्रतिपदा भारतीय नव संवत्सर को सृष्टि के सृजन दिवस व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसे संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के जन्मोत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर महानगर में 20 स्थानों पर स्वयंसेवकों ने अनुशासित होकर पथ संचलन निकाला। तो वहीं माधव स्मृति भवन समेत कुल 45 स्थानों पर आद्य सरसंघचालक प्रणाम के कार्यक्रम को भी आयोजित किया गया। इस दौरान ध्वज प्रणाम के साथ सभी स्थानों पर वक्ताओं ने भारतीय नवसंवत्सर को न केवल प्राचीन परंपरा बल्कि उसे वैज्ञानिकता के आधार पर भी विश्व में सर्वश्रेष्ठ बताया।
वासुदेव नगर में पठला के हनुमान मंदिर से पथ संचलन निकालने के बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कानपुर प्रान्त के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी ने बताया कि भारतीय नवसंवत्सर की वैज्ञानिकता को पूरा विश्व मानता है। इसे यूं ही सृष्टि के सृजन दिवस के रूप में नहीं मनाया जाता। बल्कि प्रकृति आज से अपने स्वभाव को परिवर्तित करते हुए नजर भी आती है। इस दौरान कार्यक्रम में नगर संघ चालक रामप्रसाद, नगर प्रचारक विनय व देवांश समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
वहीं दुर्ग नगर में मुन्नालाल धर्मशाला से भारी संख्या में दुर्ग नगर के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। अनुशासित ढंग से कदम से कदम मिलाकर निकाले गए पथ संचलन को ओरछा गेट होते हुए सैयर गेट उसके बाद मिनर्वाचौक फिर रानी महल और गंज होते हुए मुन्नालाल धर्मशाला पर संपन्न किया गया। इस दौरान बौद्धिक महानगर प्रचारक सक्षम जी का रहा। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए भारतीय नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जी के जन्मोत्सव पर सभी को मंगल कामनाएं देते हुए संबोधित किया। कहा कि किसी भी विषय की प्रासंगिकता तब रह जाती है जब उसे जानने वाले लोग उसे मन भी उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष हमारे परिवारों में आंग्ल नव वर्ष से बेहतर ढंग से परंपराओं के अनुसार मनाए जाने चाहिए। इसके लिए समाज में जागरण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि भारतीय नव संवत्सर की वैज्ञानिकता को विश्व मानता है प्रकृति भी अपने रूप को परिवर्तित करते हुए सृजन के संकेत देती है। इस अवसर पर मनोज नगरिया, विष्णु गुप्ता, गौरव, अभय व नंदकिशोर समेत सैकड़ो स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
शिवाजी नगर में परीक्षा भवन से स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र के द्वारा बौद्धिक दिया गया। इस अवसर पर अतीत विजय,विनोद, सुरेश पुरोहित यशवंत आदि सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे। आवास विकास की विवेकानंद शाखा द्वारा भी पथ संचलन का आयोजन किया गया यहां पर मुख्य वक्ता के रूप में सह विभाग कार्यवाह शशिकांत ने संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने भारतीय नव संवत्सर की विश्व में प्रासंगिकता को भी समझाया। हंसारी के राम लखन विद्यालय में भी पथ संचलन का आयोजन किया गया । यहां पर विभाग संघ चालक शिवकुमार भार्गव ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें नव संवत्सर और डॉक्टर साहब के जीवन के विविध संस्मरणों की जानकारी दी। राजगढ़ में पद संचलन निकालकर नगर करवा आनंद जी ने स्वयं सेवाओं के मार्ग को प्रशस्त करते हुए उन्हें सरसंघचालक डॉक्टर सिर के बाहर के जीवन मैं आने वाले संघर्षों की जानकारियां दी लव कुश विद्यालय में सायं महानगर प्रचारक सौरभ जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयंसेवकों का पथसंचलन के बाद मार्गदर्शन किया। भानी देवी गोयल विद्यामंदिर में भी पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भारती के प्रांत महामंत्री महेश श्रीवास्तव ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। पंचवटी के जेडीए पार्क में भी पथसंचलन आयोजित किया गया। नगर संघ चालक रामप्रसाद ने सभी स्वयंसेवकों को भारतीय नवसंवत्सर का महत्व समझाया। थापक बाग में पथसंचलन के बाद नगर बौद्धिक प्रमुख कप्तान जी ने सभी को पाथेय प्रदान किया।
इसके अलावा खाती बाबा ए में महानगर धर्म जागरण प्रमुख रवि गोस्वामी ने पथसंचलन के बाद सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। आवास विकास बी में मुख्य वक्ता के रूप में नगर कार्यवाह पुष्पेंद्र ने विचार रखे। आवास विकास की अरविंद बस्ती में नगर संपर्क प्रमुख अखिलेश तिवारी ने बौद्धिक दिया। अग्रसेन विद्यालय में भी पथसंचलन के बाद नगर बौद्धिक प्रमुख हरिओम ने अपने विचार रखे। माधव नगर टीआरएस पार्क में सभी 8 बस्तियों के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। उन्हें महानगर सह संपर्क प्रमुख ने मुख्य वक्ता के रूप में नवसंवत्सर व सृष्टि के सृजन का महत्व समझाया।
छावनी नगर में महाराजा अग्रसेन भवन से पथ संचलन निकाला गया। मुख्य वक्ता के रूप में महानगर प्रचारक सक्षम ने स्वयंसेवक को संबोधित किया। इस अवसर पर महानगर संघ चालक सतीश शरण अग्रवाल,नगर संघ चालक सुरेंद्र खंडेलवाल, योगेंद्र शरण, सूर्या, रमाकांत, सुधांशु ,अनुराग, व वैभव आदि उपस्थित रहे। बिजौली में पथसंचलन के बाद महानगर शारीरिक प्रमुख सुधांशु साहू ने स्वयंसेवकों को भारतीय नववर्ष की महत्ता समझाई। खैलार में नगर बौद्धिक प्रमुख रामकुमार पांडेय,साकेत बस्ती में नगर प्रचारक अमन,व तिलक नगर में नगर संघ चालक मोहन सोनी ने स्वयंसेवकों का प्रबोधन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया