मुख्यमंत्री योगी के आगमन की तैयारियां तेज, प्रशासन सतर्क
बरेली, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। उनके आगमन से पूर्व अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री एक अप्रैल को तहसील नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


बरेली, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। उनके आगमन से पूर्व अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री एक अप्रैल को तहसील नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूरी कर ली जाएँ।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर फिलहाल जिला प्रशासन को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन तैयारियाँ जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार