Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 30 मार्च (हि.स.)। राजधानी के रातू थाना पुलिस ने किराये के मकान में रहकर गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गंगा सागर राय है। वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसके पास से 22 किलो गांजा और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रातू थाना क्षेत्र महाराजा तालाब शिवाला कॉलोनी के आस-पास चांदनी गुड्डू उर्फ हाजी गुडू अंसारी के घर में रह रहे किरायेदार के जरिये अवैध गांजा का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय टू अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की। घेराबंदी के बाद उक्त कमरे का दरवाजा खुलवाया गया और कमरे की तालाशी ली गयी तो पाया कि उसके रूम में रखे दो बैग जिसका रंग क्रमश बैगनी और ग्रे रंग के बैग में संदिग्ध सामान है। पूछने पर बताया कि इसमें करीब 22 कि०ग्रा० गांजा है, जिसे मैं ओड़िसा के झारसुगुढा से लाकर बेचने का काम करता हूं।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे