जस्टिस तरूण अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर वकीलों में शोक की लहर
प्रयागराज, 30 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट के सीनियर जज व चीफ जस्टिस रहे तरूण अग्रवाल के निधन की अचानक मिली खबर से यहां के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। इलाहाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट विजय गौतम ने अपने संघ के पदाधिकारियों की शोक सभा
इलाहाबाद हाईकाेर्ट्


प्रयागराज, 30 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट के सीनियर जज व चीफ जस्टिस रहे तरूण अग्रवाल के निधन की अचानक मिली खबर से यहां के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई।

इलाहाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट विजय गौतम ने अपने संघ के पदाधिकारियों की शोक सभा आयोजित की तथा जज की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में एडवोकेट वी के मिश्रा, दिव्य ज्योति, शुभम त्रिपाठी, ईशान राहुल, अंबुज मौर्या, ऋषभ केसरवानी, देवेश मिश्रा, माधव पान्डेय, अंबरीष चटर्जी, आनंद मिश्रा, उज्जवल दीक्षित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

कन्हैयालाल मिश्र मेमोरियल कमेटी के पदाधिकारियों ने भी जस्टिस अग्रवाल के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। शोक सभा में अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी, बीडी पांडेय, आर पी तिवारी, जे बी सिंह, मनोज निगम, एस पी शुक्ला, नीलम शुक्ला आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे