Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 30 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने मेघालय के बर्नीहाट पुलिस की मदद से अभियान चलाकर चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी को बेचने की कोशिश करने के दौरान 8 चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि चुराए गये ट्रक के संबंध में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर मेघालय के तेरह माइल इलाके में बर्नीहाट पुलिस की मदद से दिसपुर पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान चोरी के ट्रक (एएस-13एसी-5614) के कटे हुए टुकड़े को एक ट्रक (एचआर-58बी-7366) से बरामद किया गया। इस मामले में आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान मोहम्मद रसीदुल आलम (नलबाड़ी), नूर हुसैन (सातगांव), मैदुल इस्लाम (मुकालमुआ), ऐनल हक (हाजो), नज़रुल इस्लाम (बंगाईगांव), पंकज यादव (लालमटी), संजीव कुमार (हरियाणा) और रणबीर अरोड़ा (हरियाणा) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन (एएस-01वाई-4088) और चोरी के ट्रक का इंजन और ट्रक के कटे हुए लोहे के टुकड़े समेत ट्रक (एचआर-58बी-7366) को जब्त किया है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी