मुख्यमंत्री ममेरे भाई के पारिवारिक समारोह में हुए शामिल
रांची, 30 मार्च( हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन रविवार रात को सरायकेला-खरसावां जिला के धातकीडीह (चांडिल) स्थित अपने मामा घर पहुंचे। मुख्यमंत्री वहां अपने ममेरे भाई के पारिवारिक समारोह में शामिल हुए। ममेरे भाई दीपक किस्कू क
मुख्यमंत्री सहित अन्य


रांची, 30 मार्च( हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन रविवार रात को सरायकेला-खरसावां जिला के धातकीडीह (चांडिल) स्थित अपने मामा घर पहुंचे। मुख्यमंत्री वहां अपने ममेरे भाई के पारिवारिक समारोह में शामिल हुए। ममेरे भाई दीपक किस्कू के सुपुत्र और सुपुत्री के नामकरण संस्कार में सम्मिलित होकर परिवारजनों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे