चौथ माता मंदिर में चैत्र नवरात्र का शुभारंभ, भक्तों की उमड़ी भीड़
सवाई माधोपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले के बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। भक्तों ने मनोकामनाएं मांगी और मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार क
चाैथमाता


सवाई माधोपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले के बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। भक्तों ने मनोकामनाएं मांगी और मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसी के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ भी किया गया।

नवरात्रि के अवसर पर चौथ माता की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया और उन्हें 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जिससे मंदिर परिसर में अपार भीड़ उमड़ पड़ी। चौथ माता ट्रस्ट प्रशासन की ओर से दोपहर 12 बजे घट स्थापना की गई। माता की प्रतिमा के नीचे नव संवत्सर के स्वागत में ज्वारे बोए गए। ट्रस्ट के पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे और सभी धार्मिक आयोजनों में भाग लिया।

रविवार को अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही, जिसे देखते हुए चौथ माता ट्रस्ट प्रशासन ने छाया, जल और रोशनी की समुचित व्यवस्था की। भक्तों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। मंदिर परिसर के नीचे चौथ माता सेवा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। दिनभर भक्तों की आवाजाही बनी रही और माता के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल