आरएचएसी चुनाव: गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने का केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने किया आह्वान
कामरूप, 30 मार्च (हि.स.)। राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद (आरएचएसी) चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज 30 नंबर बामुनीगांव परिषद क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति, असम गण परिषद और गठबंधन समर्
मालिगांव, 26 नवंबर: गुवाहाटी महानगर के मालिगांव क्षेत्र में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान में मालिगांव गोसाला पुलिस की टीम ने मंगलवार दोपहर ड्रग्स की यह बड़ी खेप जब्त की।  डीसीपी वेस्ट और गोसाला थाने के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोसाला तेतुलिया क्षेत्र में एक ट्रक को रोका गया। ट्रक (नंबर AS/18AC 6959) कोहिमा से जलुकबाड़ी की ओर जा रहा था। पुलिस का दावा है कि ट्रक ड्रग्स की सप्लाई के उद्देश्य से लाया जा रहा था।  तलाशी के दौरान, पुलिस ने ट्रक से 32 साबुन के केस बरामद किए, जिनमें 364 ग्राम ड्रग्स छिपाई गई थी। जब्त की गई ड्रग्स की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।  इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मफिजुल अली (25) और सुरत जमाल (36) हैं। दोनों से पूछताछ जारी है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। गोसाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई है कि इस जांच से महत्वपूरचुनाव


कामरूप, 30 मार्च (हि.स.)। राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद (आरएचएसी) चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज 30 नंबर बामुनीगांव परिषद क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने राभा हासोंग संयुक्त संघर्ष समिति, असम गण परिषद और गठबंधन समर्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अजीत राभा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यह चुनावी सभा बेलगुरी बितुतारी सार्वजनिक खेल मैदान में आयोजित की गई, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सर्बानंद सोनोवाल ने सभा में जनता को संबोधित करते हुए सर्वांगीण विकास और स्थायी शांति की दिशा में गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन में उत्तर-पूर्वी राज्यों को केवल उग्रवाद, हिंसा, लूट, भ्रष्टाचार और शोषण मिला।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश में विकास की एक नई धारा बहाई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में असम और पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र ने विकास और स्थायी शांति का एक नया युग देखा है। सोनोवाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना होगा। उन्होंने बताया कि भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

सोनोवाल ने उत्तर-पूर्वी भारत के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की 'डबल इंजन' सरकार ने इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को तेजी से विकसित किया है। उन्होंने कहा, उत्तर-पूर्व अब भारत की आत्मनिर्भरता का एक सशक्त केंद्र बन चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता और उनकी उत्तर-पूर्वी जनता के प्रति अटूट प्रेम के कारण यह संभव हो पाया है।

सोनोवाल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, मैं राभा हासोंग स्वायत्तशासी परिषद चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करता हूं। आपके समर्थन से हम विकास और शांति की राह पर आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर भाजपा असम प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, सांसद बिजुली कलिता मेधी, पलाशबाड़ी विधायक हेमांग ठाकुरिया, बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोडो सहित गठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभा में भाजपा नेताओं ने भी जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर