Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 30 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने 30 मार्च को अधिसूचना जारी कर प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है।
तबादला किए गए न्यायिक अधिकारियों में 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन तथा 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में इन सभी न्यायिक अधिकारियों का तबादला करने से पूर्व इनके दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार किया गया है। इन सभी न्यायिक अधिकारियों को अपने अपने जिले में ज्वाइन करना है। यह ट्रांसफर वार्षिक ट्रांसफर 2025 है। इस तबादला में लगभग प्रदेश के हर जिलों के न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे