Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,30मार्च ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कल 29मार्च 2025को उल्हासनगर के गुलशन नगर के नजदीक आइडिया कंपनी के गेट के पास एक संदिग्ध के पास से उल्हासनगर पुलिस ने चार किलो 342ग्राम अवैध रूप लाया गया गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है।ठाणे पुलिस ने आज बताया कि बरामद गांजे की कीमत 86हजार 840रूपए है।संदिग्ध गिरफ्तार आरोपी मोहन उर्फ लासी परशुराम हेमवानी 48 वर्ष है। कल शाम चार बजकर 10मिनट पर अपनी सुज़ुकी स्कूटर से लासी हेमवानी शीरु चौक से गांजे से भरा बैग लेकर जा रहा था।तलाशी लेने पर गांजा बरामद किया गया।यह कार्यवाही पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे परिमंडल चार ,सहायक आयुक्त के अमोल कोली के मार्ग दर्शन में पुलिस निरीक्षक विष्णु ताम्हने की टीम द्वारा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा