टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलने और दहशत फैलाने वाले तीन गिरफ्तार
पलामू 29 मार्च (हि.स.)।पलामू से सटे गढवा जिले में नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी )के नाम पर लेवी वसूलने और दहशत फैलाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों स्टोन माइंस एवं क्रशर
गिरफ्तार टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगने वाले एवं जानकारी देते एसपी


पलामू 29 मार्च (हि.स.)।पलामू से सटे गढवा जिले में नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी )के नाम पर लेवी वसूलने और दहशत फैलाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों स्टोन माइंस एवं क्रशर प्लांट के कर्मियों को धमकाने, लेवी मांगने एवं मोबाइल लूटने की घटना में शामिल थे। गुप्त सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, टॉय बंदूक, लूटे गए मोबाइल, नक्सली पर्चा, चितकबरा वर्दी, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

गढवा के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रंका थाना क्षेत्र के गासेदाग क्रशर और माइंस के समीप तीनों अपराधी जुटे हुए हैं। टीएसपीसी के नाम पर माइंस क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर टीम बनाकर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाइक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि 18 मार्च को गासेदाग क्रशर प्लांट एवं माइंस की देखरेख करने वाले मोहन मुरारी देव ने टीएसपीसी एरिया कमांडर के नाम पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध डरा धमका कर लेवी मांगने एवं मोबाइल लूटकर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मोहन ने बताया था कि क्रशर एवं माइंस के मालिक को बार बार फोन कर लेवी की मांग की जा रही है और काम बंद करने तथा गोली मार देने की धमकी दी जाती थी।

मुख्य सरगना शाहीद अंसारी है जो अपने आप को टीएसपीसी एरिया कमांडर पंकज जी बताता है। उसके द्वारा क्रशर और स्टोन माइंस के पास पर्चा भी चिपकाया गया था। इसका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। शाहीद रमकंडा के कुटी का रहने वाला है, जबकि उसके साथ गिरफ्तार दो अन्य अपराधी भंडरिया के नौका के अशोक सिंह और डंडा छपरदागा के मकदस अंसारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार