Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में हुआ हंगामा
चंडीगढ़, 29 मार्च (हि.स.)। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में बीती रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्र गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में छात्रों के एक गुट ने दूसरे छात्र की हत्या कर दी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक छात्र हिमाचल का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार मृतक छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह यहां टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का छात्र था। पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार शुक्रवार रात को पंजाब विवि में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान स्टेज के पीछे दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल आदित्य ने वहां पर दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी। इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा तो छात्रों ने शोर मचाकर पुलिस को बुलाया। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को इस मामले में कुछ छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा