भोपाल: प्रेम प्रसंग में युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड, परिजनाें का आराेप-प्रेमिका प्रताड़ित करती थी
भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शनिवार सुबह उसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। घटना से पहले युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था। परिजनाें ने प्रेमिका पर प्रताड
मृतक शाकिर अली


भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शनिवार सुबह उसकी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। घटना से पहले युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था। परिजनाें ने प्रेमिका पर प्रताड़ित करने का आराेप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हम शादी के लिए तैयार थे, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार शाकिर अली (30), पुत्र रहबर अली, निवासी अहमद अली कॉलोनी, ऐशबाग, भारत टॉकीज पर स्थित उजैर पर ऑटो डीलिंग का काम करता था। शुक्रवार रात उसने जहर खा लिया था और शनिवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के जीजा शाहिद अली ने बताया कि शुक्रवार रात शाकिर जहरीला पदार्थ खाकर घर लौटा। जब उसने उल्टियां करनी शुरू कीं, तो उसके पिता ने उससे बात की। तब शाकिर ने खुद बताया कि उसने जहर खा लिया है और कहा, ऑटो डील के मालिक उजैर भाई को कॉल कर दो, वे मुझे अस्पताल ले जाएंगे।

शाहिद ने आगे बताया कि पिता ने मुझे कॉल कर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैं तुरंत शाकिर को हमीदिया अस्पताल लेकर गया, जहां कई घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। शाहिद ने बताया कि शाकिर का ऐशबाग में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती छोटी-छोटी बातों को लेकर शाकिर पर दबाव बनाती थी और जब वह बात नहीं मानता, तो हाथ की नस काटने और आत्महत्या करने की धमकी देती थी। शाहिद का दावा है कि यही प्रताड़ना शाकिर की आत्महत्या की वजह बनी।

ऐशबाग थाना प्रभारी वीबीएस सेंगर ने बताया कि मृतक के परिजनों के विस्तृत बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे