Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 30 मार्च (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण की चोट को लेकर उठ रही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। केकेआर टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि नारायण पूरी तरह फिट हैं और अगले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।
बीते मैच में नारायण की अनुपस्थिति के बाद कयास लग रहे थे कि क्या अब वो आगे के मुकाबले खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में केकेआर मैनेजमेंट ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नारायण को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सुनील नारायण केकेआर के लिए बेहद अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। वह न केवल अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं, बल्कि शीर्ष क्रम में तेजतर्रार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनकी मौजूदगी से केकेआर की टीम को संतुलन मिलता है।
आईपीएल 2025 में केकेआर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को सुनील नारायण जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सेवाओं की सख्त जरूरत होगी। फैंस के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि नारायण फिट होकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने भी उनके कौशल और फिटनेस को लेकर पूरा भरोसा जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय