बिहार के नवादा में पुत्र ने की पिता की हत्या,सभी गिरफ्तार
नवादा, 29 मार्च (हि.स.)। नवादा पुलिस कार्यालय में शनिवार की शाम एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 मार्च की सुबह रजौली थाना के अंधरवारी मोड़ से पहले लिंक रोड में एक अज्ञात शव की जांच में हत्या का मामला प्रमाणित हुआ है। जिसम
गिरफ्तार हत्या आरोपी


नवादा, 29 मार्च (हि.स.)। नवादा पुलिस कार्यालय में शनिवार की शाम एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 मार्च की सुबह रजौली थाना के अंधरवारी मोड़ से पहले लिंक रोड में एक अज्ञात शव की जांच में हत्या का मामला प्रमाणित हुआ है। जिसमें पुत्र सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से शव का छानबीन किया और उसकी पहचान की। पहचान के बाद पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नवादा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन की गई । पूरे घटना की तत्परता से जांच करते हुए मृतक के बेटे के साढ़ु को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी बहुत सारी बातें संदिग्ध लगी,जिसके बाद उन्हें शक्ति से पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने पूरी घटना में अपनी संलिप्त को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद मृतक के छोटे बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे घटना के बारे में बेटा ने भी स्वीकार किया।

एसडीपीओ ने बताया कि बेटा गोविंद पंडित अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। ताकि गाड़ी का लोन माफ हो जाए । जिसे लेकर काफी दिनों से वह प्लानिंग कर रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मृतक सुरेंद्र पंडित के नाम पर दो गाड़ियां थी । दोनों पर 18 लाख रुपये का किस्त बकाया था। एक गाड़ी गोविंद पंडित और एक लक्ष्मण पंडित की देखरेख में चलता था। लेकिन किस्त भरने में इन दोनों को काफी परेशानी होती थी। इसी वजह से गोविंद पंडित किस्त भरने के समय अपने पिता सुरेंद्र पंडित के पास आकर पैसा की मांग करता था । इसको लेकर पिता और पुत्र में पूर्व में भी कई बार झगड़ा हो चुका है। इसी बात को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या के लिए यह प्लानिंग किया। इसमें पैसे के प्रलोभन पर और लोगों को शामिल किया था।

एसडीपीओं ने बताया कि घटना में शामिल गोविंद पंडित, लक्ष्मण पंडित, नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नए गांव के सुबीन कुमार, निरंजन कुमार सोनू कुमार और नालंदा जिले के सिकंदरा गांव के सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के निशान देही पर दो देसी कट्टा, दो बाइक और 7 मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपित इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन