Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पाली, 29 मार्च (हि.स.)।
पाली में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर में शनिवार काे धुआं उठने लगा। इस पर पायलट ने तुरंत हेलिकॉप्टर नीचे उतार दिया। हादसे के दौरान राज्यपाल हेलिकॉप्टर में नहीं थे। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
राज्यपाल शनिवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे। वे हेलिकॉप्टर से उतर कर कार से सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित मेले के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर को वापस जयपुर लेकर जा रहे थे। हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी ही थी कि उसमें धुआं उठने लगा। ऐसे में तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया।
तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल ने बताया कि दोपहर में क्रू मेंबर राज्यपाल के हेलिकॉप्टर को जयपुर लेकर जा रहे थे। उड़ान भरते समय हेलिकॉप्टर करीब 25 फीट ऊपर ही उठा था कि उसमें हल्का सा धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। ऐसे में तुरंत हेलिकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया। हादसे के समय उसमें राज्यपाल नहीं थे।
सूचना मिलने पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एहतियात के तौर पर पाली के सर्किट हाऊस के पास गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड पर ही हेलिकॉप्टर को खड़ा किया गया है। रविवार सुबह हेलिकॉप्टर की जांच के लिए जयपुर से टीम आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित