अनूपपुर: रविवार को मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती, सिंधी समाज ने निकाली वाहन रैली
अनूपपुर, 29 मार्च (हि.स.)। सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व शनिवार को वाहन रैली निकाल कर 30 मार्च को मनाई जाने वाली झूलेलाल जयंती की शुरआत आज कर दी हैं। भारतीय सिंधु सभा शनिवार को वाहन निकाली, वाहन रैली सिंधी धर्मशाला से शुरू होकर
समाज की वाहन रैली


अनूपपुर, 29 मार्च (हि.स.)। सिंधी समाज ने झूलेलाल जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्व शनिवार को वाहन रैली निकाल कर 30 मार्च को मनाई जाने वाली झूलेलाल जयंती की शुरआत आज कर दी हैं।

भारतीय सिंधु सभा शनिवार को वाहन निकाली, वाहन रैली सिंधी धर्मशाला से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, आदर्श मार्ग, बस स्टैंड सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर होते हुए सिंधी धर्मशाला मैं रैली समाप्त हुई। रैली में बैंड-बाजों पर झूलेलाल के भजन के साथ समाज झूलेलाल की जय के नारे गुजंयान हो रहें थे। वाहन रैली में महिलाएं, पुरुष और युवा अपने-अपने वाहनों में कतारबद्ध होकर रैली में शामिल हुए। रविवार को चेतीचंद्र के मौके पर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला