Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुल्तानपुर, 29 मार्च (हि.स.)।
सरकार की 8 सालों की उपलब्धियां बेमिसाल रही है।8 वर्ष में जिस स्पीड और स्केल में काम हुआ है वह शानदार है।उन्होंने कहा पहले यूपी की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया और दंगा प्रदेश के रुप में होती थी।भाजपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट,वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के रूप में प्रदेश की पहचान है। सरकार ने एक्सप्रेस-वे,फोर लेन व टू लेन की सड़कों का जाल विछाकर प्रदेश को चमका दिया है। अब माफियाओं- गुंडों का नहीं, कानून का राज चलता है,
यह बातें सुलतानपुर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए सरकार की उज्जवला, आयुष्मान, आवास,मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि,फ्री शिक्षा,कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं की सराहना की। कहा कि इन योजनाओं से गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। अब कन्या सुमंगला में बेटियों को 1लाख रूपए मिलेगा।यह भी कहा कि पूर्व की सरकारें भी इन योजनाओं को लागू कर सकती थी। किसने रोका था,क्यों नहीं लाभ पहुंचाया ? पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार दलित,वंचित व पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित है।दलित बच्चों का सरकार बड़े-बड़े संस्थानों में जाने पर पूरा फीस देती है।महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा 45 दिनों में 66 करोड़ लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई।यह क्षण ऐतिहासिक था।उन्होंने महाकुंभ में पुलिस विभाग की भूमिका व योगदान की भूरि- भूरि प्रशंसा की।भ्रष्टाचार पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपए भेजने पर 30 पैसा ही लाभार्थी तक पहुंचता है। 70 पैसा बिचौलिए खा लेते थे। कहा आज केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की नीति भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है।सरकार विभिन्न योजनाओं का पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजती है।इससे भ्रष्टाचार पर बड़ाअंकुश लगा है।उन्होंने कहा आज यूपी सबसे बेहतरीन रेल और एयर कनेक्टिविटी वाला राज्य है।यूपी में जेवर और कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना है।अयोध्या में भी शानदार एयरपोर्ट है।उन्होंने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद यूपी निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बना हुआ है।आने वाले समय में हर जिलों में छोटे बड़े उद्योग लगेंगे।लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कोरोना काल में केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की हर तरह से मदद की। सरकार ने 140 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाकर इतिहास रच दिया।इतना ही नहीं मानवता के नाते 120 देशों को वैक्सीन देकर मदद की। उन्होंने कहा सरकार की योजना का लाभ समाज के हर जाति वर्ग को बिना भेदभाव मिला है।उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा पांच प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण देने को संविधान विरोधी बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता