केन्द्रीय मंत्री मेघवाल, राज्यपाल और मुख्यमंत्री रविवार को विक्रमोत्सव में होंगे शामिल
- विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन भी किया जाएगा, पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल देंगी संस्कृतिक प्रस्तुति भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुनराम मेघव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 का शुभारंभ किया।


- विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन भी किया जाएगा, पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल देंगी संस्कृतिक प्रस्तुति

भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अर्जुनराम मेघवाल रविवार, 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष (गुड़ी पड़वा) के अवसर पर उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे। इस अवसर पर उज्जैन में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तर पर ब्रह्मध्वज स्थापना एवं सम्राट विक्रमादित्य पर केन्द्रित नाट्य प्रस्तुति होगी। साथ ही वीर भारत संग्रहालय का भूमि-पूजन, रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ और सम्राट विक्रमादित्य हैरिटेज होटल का लोकार्पण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा कार्यक्रम में विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन किया जाएगा। साथ ही सार्वभौम सम्राट विक्रमादित्य पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, शिप्रा लोक संस्कृति का कैलेण्डर, लोक कथाओं का कीर्तिपुरुष विक्रमादित्य डॉ. पूरन सहगल, कालकाचार्य कथा की परंपरा- विनोद कुमार सुनार, जल स्रोत एवं जल संवर्धन डॉ. प्रभा श्रीनिवासुलु, मंदिरों की छाया में बसे शहर डॉ. आभा सेन, भारत विक्रम श्रीराम तिवारी, राजेश्वर त्रिवेदी, प्रवीण पाटोद, दत्तात्रेय गीता, अवधूत गीता, भृगु गीता, उज्जैन का रंगों से भरा इतिहास, महर्षि पतंजलि का जन्म स्थान भोपाल, नर्मदापुरम में स्वाधीनता संग्राम, रायसेन जिले में स्वाधीनता संग्राम पुस्तकों का भी विमोचन भी होगा।

ड्रोन शो की होगी प्रस्तुति

कार्यक्रम में ड्रोन-शो की प्रस्‍तुति दी जाएगी। तत्‍पश्‍चात सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल के द्वारा सांगीतिक प्रस्‍तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की संध्‍या पर भव्‍य आतिशबाजी भी की जाएगी। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा कार्यक्रम में पुस्‍तक रचनाकार विद्वानों का सम्‍मान किया जाएगा। साथ ही अवंती गौरव सम्‍मान भी प्रदान किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर