Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 29 मार्च (हि.स.)। स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने डबवाली के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी है। टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से करीब 14000 से अधिक प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मिले हैं, जिस पर मेडिकल को सील कर दिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आती इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar