झामुमो ने किया तीन जिला समितियों का गठन
रांची, 29 मार्च (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को तीन जिला समिति का गठन किया है। पार्टी की ओर से जिन जिलों में समितियों का गठन किया गया है उनमें से देवघर, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा शामिल है। देवघर जिला में अध्यक्ष के तौर पर संजय कु
झामुमो की फाइल फोटो


रांची, 29 मार्च (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को तीन जिला समिति का गठन किया है। पार्टी की ओर से जिन जिलों में समितियों का गठन किया गया है उनमें से देवघर, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा शामिल है। देवघर जिला में अध्यक्ष के तौर पर संजय कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष के रूप में नवल हेंब्रम और इश्तियाक मिर्जा और तेजनारायण वर्मा का नाम शामिल है। वहीं सचिव के पद पर दिनेश्वर किस्कू और कोषाध्यक्ष के पद पर मनोज दास को जिम्मेवारी दी गई है। वहीं पश्चिमी सिंहभूम में अध्यक्ष के रूप में सोनाराम देवगम, उपाध्यक्ष के रूप में इकबाल और दीपक प्रधान, विकास कुमार गुप्ता, दिनेश चंद्र महतो और अकबर खान का नाम शामिल है। वहीं सचिव के रूप में राहुल आदित्य, सह सचिव के लिए बंधना उरांव और विश्वनाथ बाड़ा, कोषाध्यक्ष के रूप में सुभाष बनर्जी और प्रवक्ता के रूप में बुधराम लुगरी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह जानकारी पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने शनिवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak