अपनी जान जोखिम में डालने वाले स्वास्थ्यकर्मी खुद संकट में
जम्मू,, 29 मार्च (हि.स.)। आज जिला अस्पताल में एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं दो घंटे तक बंद रखीं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से जल्द से जल्द
अपनी जान जोखिम में डालने वाले स्वास्थ्यकर्मी खुद संकट में


जम्मू,, 29 मार्च (हि.स.)। आज जिला अस्पताल में एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं दो घंटे तक बंद रखीं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से जल्द से जल्द वेतन जारी करने और स्थायी नियुक्ति की मांग की।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और स्वास्थ्य मंत्री सकीना इंटू से अपील की कि ईद से पहले पूरा वेतन जारी किया जाए, ताकि वे भी ईद की खुशियां मना सकें।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे मजबूरन सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि समय पर वेतन दिया जाए और उन्हें स्थायी किया जाए, ताकि वे भविष्य में भी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं जारी रख सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता